The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

COVID-19: दिल्ली में 20 पर्सेंट के पास पहुंचा पॉज़िटिविटी रेट, अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ी!

बीते 12 दिनों से दिल्ली में रोजाना 2000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. लेकिन ये हफ्ता इस मामले में थोड़ी राहत देने वाला रहा है. हालांकि पॉजिटिविटी रेट को लेकर सरकार की चिंता बढ़ी हुई है.

post-main-image
तस्वीर- पीटीआई

देश में बीते 24 घंटों में कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) के 8813 नए मामले दर्ज किए गए हैं. ये आंकड़ा राहत देने वाला है. क्योंकि एक दिन पहले ही देशभर में नए कोरोना मरीजों की संख्या 15 हजार से ज्यादा दर्ज की गई थी. हालांकि मृतकों की नई संख्या में गिरावट नहीं आई है. मंगलवार 16 अगस्त को देशभर में 29 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. इससे एक दिन पहले ये संख्या 28 दर्ज की गई थी.

ताजा आंकड़ों के बाद भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कुल मामले चार करोड़ 42 लाख 77 हजार 194 तक पहुंच गए हैं. हालांकि इनमें से चार करोड़ 36 लाख 38 हजार 844 लोगों को बचा लिया गया है. ये कुल मामलों का करीब 99 पर्सेंट है. वहीं पांच लाख 27 हजार 98 मरीजों की मौत हो गई. यानी देश में कोविड-19 की मृत्यु दर 1.19 पर्सेंट है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इस समय देशभर में कोविड-19 के एक लाख 11 हजार 252 ऐक्टिव मामले हैं. इस समय डेली पॉजिटिविटी रेट 4.15 पर्सेंट बना हुआ है. यानी हर 100 टेस्ट में से कम से कम चार पॉजिटिव निकल रहे हैं. वहीं वीकली पॉजिटिविटी रेट 4.79 पर्सेंट दर्ज किया गया है.

COVID-19 Cases in Delhi

हाल के दिनों में दिल्ली में कोरोना के केस बढ़े हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राजधानी में कोविड-19 का पॉजिटिविटी रेट 19.20 पर्सेंट तक पहुंच गया है. हालांकि मंगलवार, 16 अगस्त को यहां 1000 से कम 917 नए केसों की पुष्टि हुई है. इससे दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 19 लाख 86 हजार 739 हो गई है. इनमें से 26 हजार 392 मामलों में मरीजों की मौत हो गई. मंगलवार को तीन मरीजों ने दम तोड़ दिया.

सोमवार से पहले बीते 12 दिनों से दिल्ली में रोजाना 2000 से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे थे. लेकिन ये हफ्ता इस मामले में थोड़ी राहत देने वाला रहा है. जहां सोमवार 15 अगस्त को नए मामलों की संख्या कम हो कर 1227 हो गई, वहीं मंगलवार को ये हजार से भी नीचे चली गई है. हालांकि पॉजिटिविटी रेट में इजाफा देखने को मिला है. यानी लापरवाही बरतने की गुंजाइश नहीं है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना कह चुके हैं कि ये महामारी फिलहाल खत्म नहीं होने वाली, लिहाजा लोगों को उचित कोविड व्यवहार (Covid-appropriate behaviour) बनाए रखना होगा.

यही बात मेडिकल हेल्थ एक्सपर्ट और लांसेट कमिशन की सदस्य डॉ. सुनीला गर्ग ने भी कही थी. दिल्ली में बढ़ते मामलों को लेकर उन्होंने एनडीटीवी से कहा था कि राजधानी के अस्पतालों में कोविड मरीजों के भर्ती होने के मामले बढ़े हैं. हालांकि रिकवरी रेट अच्छा है, लेकिन पॉजिटिविटी रेट का बढ़ना भी चिंता का विषय है. सुनीला गर्ग ने बताया,

“रिकवरी रेट अच्छा है. लेकिन केस बढ़ रहे हैं और हॉस्पिटलाइजेशन में भी इजाफा हुआ है. 9000 कोविड बेड्स में 500 भर गए हैं. 2129 आईसीयू बेड्स में 20 से ज्यादा ऑक्युपाइड हैं. 65 मरीज वेंटिलेशन पर हैं. घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन ये सतर्क हो जाने का संकेत है.”

Covid-19 in other states

अन्य राज्यों की बात करें तो कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र में कोविड-19 के 1189 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इससे अब तक कुल केसों की संख्या 80 लाख के पार चली गई है. वहीं मृतकों का आंकड़ा एक लाख 48 हजार 172 तक पहुंच गया है. दक्षिण में केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक में इस महामारी ने काफी कहर मचाया है. केरल में जहां 758 नए मामले दर्ज हुए हैं, वहीं कर्नाटक में 1206 नए संक्रमितों का पता चला है. तमिलनाडु में 703 नए केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटों में तमिलनाडु और कर्नाटक में किसी की कोरोना से डेथ नहीं हुई है. केरल में एक व्यक्ति ने संक्रमण से दम तोड़ा है.

देशभर की कोविड-19 अपडेट्स के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट देखी जा सकती है.

भारत में मिला कोरोना वायरस का नया वैरिएंट