सबको पीछे छोड़ वॉर ने ताबड़तोड़ कमाई की.
Fri 2.80 cr, Sat 4.35 cr, Sun 5.60 cr, Mon 2.10 cr, Tue 1.80 cr. Total: ₹ 291.80 cr. Including
#Tamil +
#Telugu: ₹ 305.95 cr.
#India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh)
October 23, 2019 उधर, वॉर की सक्सेस के बाद ऋितिक और टाइगर ने एक पार्टी भी आर्गनाइज की. इसमें फिल्म की पूरी स्टारकास्ट शामिल हुई. दिशा पटानी और वाणी कपूर भी नज़र आईं. इसी मौके पर मीडिया भी पहुंची. उनके सामने जब वानी और दिशा ने एक दूसरे को गले लगाया और वानी ने दिशा को किस किया, तो ये फोटो वायरल होने लगी.

फिल्म की सक्सेस के बाद स्टारकास्ट की सक्सेस पार्टी.
दो अक्टूबर से रिलीज हुई ये फिल्म 4000 स्क्रीन्स पर दिखाई जा चुकी है. और ओवरसीज में ये फिल्म 1350 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. तो वर्ल्डवाइड इस फिल्म को 5350 स्क्रीन्स मिली हैं. जब इस फिल्म की रिलीज के पहले ही सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि अगर लोग इस फिल्म को पसंद करेंगे, तो इसका सीक्वल बनाई जाएगी. और इतनी सक्सेस के बाद ऐसा लग रहा है कि वार-2 अगले साल बनकर रिलीज भी हो जाएगी.
वीडियो देखें: वॉर- मूवी रिव्यू