The Lallantop

'द कश्मीर फाइल्स' के कौन से 7 सीन काटे गए?

चर्चा चल रही थी कि 'द कश्मीर फाइल्स' को सेंसर बोर्ड ने बिना कट्स के पास कर दिया. सच्चाई क्या है?

Advertisement
post-main-image
फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' का पोस्टर. दूसरी तरफ फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री.
'द कश्मीर फाइल्स' जब से रिलीज़ हुई है, तब से अलग-अलग वजहों से चर्चा में बनी हुई है. पहले आरोप लगा कि फिल्म में कई ऐसी घटनाएं दिखाई गई हैं, जिनका वास्तविकता से कोई वास्ता नहीं है. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने इन आरोपों का खंडन किया. फिर फिल्म के नैरेटिव को लेकर बहस शुरू हुई, जो कि अब तक चल रही है. अब एक नया मैटर आया है. कुछ लोगों का कहना है कि 'द कश्मीर फाइल्स' को CBFC ने बिना किसी कट के पास कर दिया. यानी सेंसर बोर्ड ने फिल्म से किसी सीन को काटने को नहीं कहा. बस A सर्टिफिकेट देकर छोड़ दिया.
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले ने 19 मार्च को एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने CBFC वेबसाइट के दो स्क्रीनशॉट नत्थी किए. एक तस्वीर में 'द कश्मीर फाइल्स' का सेंसर सर्टिफिकेट दिख रहा है. और दूसरी तस्वीर में CBFC बोर्ड मेंबर्स के नाम. साकेत लिखते हैं-
''सेंसर बोर्ड की कुछ फाइलें देख रहा था. इसमें एक बड़ी कमाल की चीज़ दिखी. 'कश्मीर फाइल्स' फिल्म को CBFC ने बिना किसी कट के सेंसर सर्टिफिकेट दे दिया. ये अभूतपूर्व है. मगर इसमें एक कैच है. वो ये कि इस फिल्म को बनाने वाले विवेक अग्निहोत्री CBFC बोर्ड के सदस्य हैं.''

इस घटना के बाद से 'द कश्मीर फाइल्स' के सेंसर सर्टिफिकेट की दूसरी कॉपी वायरल होने लगी. इस सर्टिफिकेट को देखकर पता चल रहा है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को 7 कट्स के साथ पास किया है. यानी मेकर्स को फिल्म से सात सीन डिलीट करने पड़े या उनमें बदलाव करना पड़ा. वो सात सीन कौन से हैं, वो नीचे पढ़िए-
1) एक सीन में भारत का झंडा जमीन पर गिरता दिखाई देता है. उसे फिल्म से काटना पड़ा. 2) टेररिस्ट लीडर बिट्टा के घर की दीवार पर भारत के एक पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर लटकी थी. उसे फिल्म से हटाना पड़ा. 3) फिल्म में कई जगहों पर Zee tv का लोगो दिखाई देता है. उसे हटवाया गया. 4) यूनिवर्सिटी वाले सीन्स में कुछ पोस्टर दिखाई देते हैं, जिन पर Rape शब्द लिखा हुआ है. यूनिवर्सिटी के फ्लोर पर भी ये शब्द कई सीन्स में था. हर जगह उसे ब्लर करवाया गया. 5) फिल्म में दिखाई गई यूनिवर्सिटी को JNU नाम से बुलाया गया था. उसका नाम बदलकर ANU करवाया गया. 6) फिल्म में एक जगह Disco CM लिखा आता है, उसे हटवाया गया. 7) फिल्म में हर उस जगह से 'पंडित' और 'हिंदू' शब्द हटवाया गया, जहां गालियों के साथ उनका इस्तेमाल किया गया था.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 'द कश्मीर फाइल्स' का सेंसर सर्टिफिकेट, जिसमें सभी कट्स का ज़िक्र है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा 'द कश्मीर फाइल्स' का सेंसर सर्टिफिकेट, जिसमें सभी कट्स का ज़िक्र है.


इन सातों बदलावों के बाद फिल्म को एडल्ट सर्टिफिकेट दिया गया. एडल्ट सर्टिफिकेट का मतलब इस फिल्म को सिर्फ वही लोग देख सकते हैं, जिनकी उम्र 18 बरस या उससे ज़्यादा हो. 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज़ से ठीक पहले विवेक अग्निहोत्री ने बॉलीवुड हंगामा को एक इंटरव्यू दिया
. इसमें उन्होंने बताया कि CBFC ने शुरुआत में उनसे ढेरों कट्स लगाने को कहा था. मगर वो इसके खिलाफ लड़े. विवेक बताते हैं-
''इस फिल्म को इग्ज़ामिन करने वाली कमिटी को 'इस्लामिक टेररिस्ट' शब्द से दिक्कत थी. इसके अलावा हमें फिल्म में दो दर्जन से ज़्यादा कट्स लगाने को कहा गया था. हालांकि मैंने उनके साथ तर्क किया. अपनी बात साबित करने के लिए सबूत के तौर पर उन्हें कई दस्तावेज दिखाए. तब जाकर वो माने. मगर इसमें दो महीने का वक्त लग गया.''
फाइनली 'द कश्मीर फाइल्स' को 3 नवंबर, 2021 को सेंसर सर्टिफिकेट दिया गया. ये फिल्म रिलीज़ हुई 11 मार्च, 2022 को. इस फिल्म को लेकर लोगों के अलग-अलग मत हैं. जहां तक कमाई का सवाल है, तो बीते सोमवार तक इस फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस से 179.85 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. और ये रफ्तार अगले कुछ दिनों तक थमती नज़र नहीं आ रही.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement