होनोलूलू से मिनियापोलिस जाने वाली डेल्टा एयरलाइन्स की फ्लाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (Social Media Viral Videos) वीडियो में प्लेन की छत से सीलिंग फैन लटकता हुआ नजर आ रहा है (Ceiling panel detaches from Flight). हालांकि इस पंखे के लटकने से किसी को कोई चोट नहीं पहुंची. प्लेन में मौजूद केबिन क्रू ने इस परेशानी को ठीक करने की कोशिश की. लेकिन इस तरीके की घटना ने सोशल मीडिया पर बोइंग प्लेन को लेकर एक अलग डिबेट छेड़ दी.
प्लेन की छत से अचानक लटकने लगा पंखा, वीडियो वायरल होने पर लोगों ने प्लेन की उम्र पूछ ली
Honolulu से Minneapolis जाने वाली Delta Airlines की फ्लाइट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर Viral हो रहा है. वीडियो में प्लेन की छत से सीलिंग फैन लटकता हुआ नजर आ रहा है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो डेल्टा एयर लाइन्स में ट्रेवल कर रहीं यात्री, मारिसा वाल्टन ने रिकॉर्ड किया है. बाद में इस वीडियो को @fl360aero ने X पर शेयर किया. मारिसा ने बताया कि प्लेन में किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं पहुंची है. सब ठीक हैं.
वीडियो Honolulu से Minneapolis के लिए उड़ान भरने वाले विमान बोइंग 767-332 का है. वीडियो में प्लेन की छत का पैनल ढीला हो गया. जिसे केबिन क्रू ठीक करते नज़र आ रहे हैं. बताया जा रहा है कि प्लेन 1 जून को सामान्य परिस्थितियों में होनोलूलू से रवाना हुआ था.
इस वीडियो को अकेले X पर 1.4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग वीडियो को देखने के बाद अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. जैसे
Philippe नाम के यूजर ने पूछा
ये प्लेन कितने साल पुराना है
Midwestguy नाम के यूजर ने लिखा
ये बोइंग प्लेन है. बाकि आप समझ गए होंगे. और कुछ मैं कहना नहीं चाहता.
SKYWINGS नाम के यूजर इस घटना को एक्सप्लेन करते नज़र आए.
उन्होंने बताया, आमतौर पर excessive vibration माने की टर्बुलेंस की वजह से ऐसा होता है. लेकिन इस घटना के लिए उन्हें खेद है.

वैसे प्लेन से जुड़ी ये कोई नई घटना नहीं है. पहले भी लापरवाही के और मामले सामने आए हैं. कुछ दिन पहले जकार्ता एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल हुआ था. वीडियो में एक शख्स विमान से बाहर निकलने ही वाले था कि किसी ने बाहर निकलने की सीढ़ी हटा दी. नतीजा अगले कुछ सेकेंड में वो शख्स जमीन पर जा गिरा.
ये भी पढ़ें: प्लेन से नीचे उतर रहा था शख्स, एयरलाइंस वालों ने सीढ़ी ही हटा ली, वीडियो वायरल हो गया
वीडियो: फ्लाइट के टॉयलेट में टिशू पेपर पर लिखा था 'बम', प्लेन खाली करवाया गया