The Lallantop

मुस्लिम लड़के से बेटी की शादी 'कैंसल' कर BJP नेता ने क्या वजह बताई, जो वायरल है?

बीजेपी नेता बोले- लगा था 21वीं सदी है, सबको स्वतंत्रता है...

Advertisement
post-main-image
अब शादी के कार्यक्रमों को कैंसल कर दिया गया है.(फोटो: आजतक)

पौड़ी के नगरपालिका अध्यक्ष और पूर्व विधायक यशपाल बेनाम की बेटी के शादी के कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हुए. वायरल होने के साथ इस कार्ड पर बवाल भी हुआ. बवाल होने की वजह थी यशपाल बेनाम की बेटी की शादी एक मुस्लिम लड़के से तय होना. लेकिन अब शादी के कार्यक्रमों को कैंसल कर दिया गया है. शादी कैंसल होने के बाद यशपाल सिंह ने जो कहा उसकी चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि 'अभी शादी का माहौल नहीं है.'

Advertisement

आजतक से बातचीत करते हुए यशपाल ने कहा,

‘2-3 महीने पहले मैंने कहा था कि मेरी बच्ची की शादी उसके सहपाठी मुस्लिम समुदाय के मोनिस नाम के लड़के से हो रही है. तब लोगों ने कहा था कि 21वीं सदी का वक्त चल रहा है. तो सब लोगों को अपने फ़ैसले लेने की स्वतंत्रता है. और इसी क्रम में मैंने अपनी बच्ची की शादी के कार्ड छपवाए. कार्ड बांटना भी शुरू कर दिए थे. और एक पिता होने के नाते मैंने उसके फ़ैसले को स्वीकार किया. लेकिन शादी के कार्ड सोशल मीडिया पर आने का बाद कुछ संगठनों और लोगों द्वारा इसका विरोध किया गया. लेकिन धीरे-धीरे मैंने देखा कि एक पिता होने के साथ मैं एक जन प्रतिनिधि भी हूं.’

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह का माहौल बनाया जा रहा था. उससे वो समझते हैं कि ये शादी के लिए अनुकूल माहौल नहीं था. क्योंकि शादी हर्ष-उल्लास के साथ की जाती है. वर पक्ष के लोग, मेहमान, पौड़ी के स्थानीय लोग सब नहीं चाहते थे कि पुलिस की उपस्थिति में शादी हो. इसलिए सबने मिलकर फैसला लिया कि 26 मई से 28 मई के वैवाहिक कार्यक्रमों को कैंसल कर दिया जाए. एक शांतिपूर्ण माहौल बनाने के लिए.

लोगों ने धमकी दी 

BJP नेता ने बताया कि कई लोगों ने उनकी तारीफ़ कर कहा कि नया युग है. हर किसी को अपनी शादी और तमाम फ़ैसले लेने का अधिकार है. उन्होंने कहा,

‘दूसरी तरफ कई लोगों ने मुझे सोशल मीडिया पर धमकियां दी हैं. लेकिन मुझे किसी बात का दुःख नहीं है. क्योंकि दुनिया बहुत बड़ी है. जिसमें कई तरह के लोग होते हैं.’

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व हिंदू परिषद (VHP) के पौड़ी के कार्यकारी जिलाध्यक्ष दीपक गौड़ ने ऐसे विवाह को गलत बताते हुए कहा,

‘बेनाम की बेटी को या तो इस्लाम धर्म कबूल कर लेना चाहिए या उनके होने वाले दामाद को हिंदू धर्म अपनाना चाहिए.’

विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठनों ने BJP नेता का विरोध किया था. 19 मई को पौड़ी में इस शादी के विरोध में प्रदर्शन किया गया. यशपाल बेनाम का पुतला फूंका गया. सोशल मीडिया और स्थानीय स्तर पर प्रतिक्रिया को देखते हुए अब यशपाल बेनाम ने अब शादी के कार्यक्रम नहीं करने का फैसला किया है.

वीडियो: मुस्लिम लड़के से शादी के कार्ड बंटे, विश्व हिंदू परिषद ने क्या कहा कि BJP नेता ने बेटी की शादी रोकी?

Advertisement