आपको सूचित करते हुए अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है कि परमपिता परमेश्वर की असीम अनुकंपा से मेरी सुपुत्री
आयु0 बिपाशा बसु संग चिरंजीव करन सुपुत्री- श्रीमती एवं श्री फलाने बसु सुपुत्र- श्री ....पूरा एड्रेस ....पूरा एड्रेस
के पाणिग्रहण संस्कार की पावन बेला पर पधार कर वर-वधू को अपने शुभाशीर्वाद से अभिसिंचित कर हमें अनुग्रहीत करें.
तेल पूजन शुभ विवाह भीगी पलकें दिन व दिनांक दिन व दिनांक दिन व दिनांक
दर्शनाभिलाषी विनीत अल्लू, बल्लू, लल्लू, कल्लू, मठल्लू फलाने व समस्त बसु परिवार
बाल आग्रह- मेली मोछी की छादी में जुलूल जुलूल आना.

कायदे से ये कार्ड देना चाहिए था दोस्तों और रिश्तेदारों को. कोने में हल्दी लगा कर. जैसा हमारी परंपरा है. फिर उसमें लोग आते. प्रीतिभोज में डट कर खाते. दारू पीकर जनरेटर की आवाज पर थिरकते. सब एंजॉय करते. मोहल्ले की औरतें गारी गातीं. लड़कें वालों की सात पुश्तें तर जातीं. जाते जाते सब 101 रुपए देकर जाते.
लेकिन हा दुर्भाग्य. बिपाशा ने सब गोबर गुड़ कर दिया. इन्ना क्यूट सा कार्ड बना कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
बिपाशा मेरी फेवरेट हिरोइन हैं. सबको उनसे डर लगता होगा. इतनी भूतिया फिल्मों में वो काम कर चुकी हैं. मुझे लगता है मैं अकेला था जो उनसे डरता नहीं था. प्यार करता था. अब दो हो गए. वेलकम करन. तुम दोनों को शादी बहुत बहुत मुबारक हो. मौज से रहो. हम अपनी परंपरा निभा देते हैं चलते चलते. ईश्वर आप दोनों को लंबी आयु दे एवं सदैव प्रसन्न रखे.