The Lallantop

और हैरी पॉटर की तरह हवा में उड़ने लगे बच्चे

बच्चों का मन था क्विडिच खेलने का, पर हवा में तो उड़ नहीं सकते, तो ये जुगाड़ निकाला गया.

Advertisement
post-main-image
Source- Anshoots Photography
हैरी पॉटर वाली मूवीज देखो न तो लगता है सही में ऐसा काहे नहीं होता. बढ़िया आदमी को खरगोश बना दो. हवा में उड़ लो. झाड़ू में बैठकर बॉल खेलो. हैरी पॉटर वाली फिल्म में जो उड़-उड़कर खेल खेलते थे. उसका नाम होता था क्विडिच. रूल ऐसा कि झाड़ू पर बैठ कर बॉल को रिंग में फेंको. हर खिलाड़ी को सुनहरी गेंद पकड़ना होता था, दूसरी टीम से पहले. जिसने ऐसा कर दिया वो विजेता. स्टीव क्लोव ने भी क्या कमाल की स्क्रिप्ट लिखी है. मूवी देख कर लगता है कि अगर कहीं जादू की दुनिया होगी तो वो ऐसी ही होगी. गढ़वाल के कलाप गांव में हैरी पॉटर देखने के बाद कुछ बच्चों का मन क्विडिच खेलने का हुआ. जाहिर सी बात है, ये खेल रियल लाइफ में खेलना मुमकिन नहीं. पर एक एनजीओ के कर्मचारी अंशु अग्रवाल ने बच्चो के इस सपने को पूरा किया है. कैसे? दरअसल अंशु एक फोटोग्राफर हैं. उनने उन बच्चो की फोटो क्लिक की और फोटोशॉप से उन्हें एडिट कर दिया. एडिटेड फोटोज में बच्चे झाड़ू पर बैठ क्विडडिच खेलते नजर आ रहे हैं. बहुत सुंदर-सुंदर फोटो हैं. आप भी देखिए. 12688130_934828269940015_7192440624486450297_n
12657772_934822619940580_8450489377725301558_o
12644852_934823006607208_1622828134765900049_n
12662612_934827059940136_2799602911149384470_n
12661874_934827719940070_3475834017291764325_n
फोटोज सारी Anshoots Photography से. तो देखिए ये था Good photoshop , अब Bad photoshop भी देख लीजिए. कहीं आपका खून खौलाने वाली इमेज फोटोशॉप्ड तो नहीं?  

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement