The Lallantop

ओए, बाबा सहगल का नया रैप वीडियो आया है

बादशाह के आने के बाद हनी सिंह तक को भूल जाने वाली जनता बाबा सहगल को अब भी याद करती है.

Advertisement
post-main-image
बाबा सहगल
रैपर्स की खासियत ये होती है कि वो प्रेजेंट में चल रहे सिनेरियो को अंदाज में उतार देते हैं. पूरी दुनिया के रैपर देश-दुनिया में हो रही चीजों को अपने रैप से बताते हैं. रैप के शौकीन लोग उन लाइनों से खुद को रिलेट करते हैं. अपने इंडिया में भी बहुस्सारे रैपर हुए हैं. जैसे यो यो भाई (मल्लब यो यो हनी सिंह), बादशाह, बोहेमिया. और भी न जाने कितने नाम हैं. लेकिन इनमें से जो 'सबसे बड़ा रैपर' है, वो है बाबा सहगल. वो आदमी, दो 20 सालों से रैप कर रहा है.

इस बार बाबा का ब्लैक मनी पर मजेदार रैप आया है.

बाबा सहगल ने एक से एक रैप दिए हैं. उनके गानों के नाम बता देता हूं, जिसमें उन्होंने रैप का जलवा फूंका है. ये गाने हैं, आलू का परांठा, चिकन फ्राइड राइस और हाल ही का ट्रम्प का मेनिया. इस समय देश की हर गली, हर नुक्कड़-चौराहे पर नोट बंदी पर चर्चा हो रही हो, तो बाबा सहगल भी कैसे पीछे रहते. उन्होंने भी गिराया है नोट बंदी पर एकदम ताजातरीन रैप ब्लैक मनी
आप भी मजा चख लीजिए इस वीडियो का: https://youtu.be/Th8fxhXDdRs

इस रैप की लाइनें कुछ यूं है 

वेक अप गाईज, और खेलो और खेलो.. गिल्ली और डंडा.. अंडा पूछे मुर्गी से क्या है ब्लैक का फंडा. काला काला काला काला ब्लैक मनी.. काला काला काला काला ब्लैक मनी.. ब्लैक मनी.. ब्लैक मनी. मुझे पता है पता है ये सब होने वाला है.. कोई लाल पिला नीला गोरा और काला है. लैला के लिए उसका मजनू ही पिया है.. मोदी जी ने क्या डैनामाईट डीसिजन लिया है.  भाग भाग.. कोई इधर भाग उधर भाग.. कोई जाग जाग.. रात में जाग दिन में जाग. पांच सौ हजार के नोट तू जल्दी बदल ले.. और चुप चाप चुप चाप पतली गली से निकल ले. तेरी बीबी चली कहां बन ठन..अरे घर से निकाल पैसा जो है काला धन. बैंक में जमा करवा दे पैसा-पैसा.. नहीं तो इनकम टैक्स वाले बोलेंगे ऐसा-वैसा. और खेलो और खेलो.. गिल्ली और डंडा.. अंडा पूछे मुर्गी से क्या है ब्लैक का फंडा. बाबा सहगल का ये रैप वीडियो 18 नवंबर को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. वैसे नोट बंदी पर अब तक कुछ भोजपुरी गाने भी आ चुके हैं.
 

ये स्टोरी आदित्य प्रकाश ने की है 


ये भी पढ़ें

जानिए, नोट बैन करके मोदी ने कितना काला धन कम कर दिया!

बाहुबली-2 काले धन से बन रही है क्या?

नोट बैन होने की वजह से रेलवे ने बदले रिजर्वेशन नियम, पढ़ लीजिए

'ब्लैक मनी को व्हाइट कैसे करें' सर्च करने में गुजरात नंबर वन हैं मितरों

नोट बैन: किसको चिंता करने की जरूरत है और किसको नहीं

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement