The Lallantop

एक्स से बदला लेने के लिए निकाला बहुत घिनौना तरीका

इस काम के लिए काकरोच का इस्तेमाल किया जा रहा है.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
वैलेंटाइन्स डे आते ही दिल हड्डियों से टकराने लगता है. अरे भई कुलांचें मारता है न. अखंड सिंगल और ब्रेकप के बाद सिंगल- दोनों के लिए ये परीक्षा का समय होता है. फर्स्ट टाइमर हाथ में लाल गुलाब लेकर साथी खोज रहे होते हैं. वो जो उन्हें तीन जादुई शब्द बोल सके. ..... यहां अपनी पसंद के जादुई शब्द भर लीजिए. जिनका ब्रेकप हो चुका होता है उनके लिए भीषण बुरा वक्त होता है ये. वो सोचते हैं और अपने बाल नोचते हैं. कहते हैं- फरवरी बनाने वाले ने इसमें से 30-31 तारीख गायब कर दी तो 14 क्यों छोड़ दी? कुल मिलाकर एक्स की याद में टूट जाते हैं वो.
ऐसे ही दिल तुड़वाए बैठे आशिक-माशूकों के लिए यूनाइटेड किंगडम अर्थात यूके में एक प्रोग्राम शुरू हुआ है. वहां हेल्म्सली कनजर्वेशन सेंटर नाम की एक एनिमल सैंक्चुरी है. यानी पशु अभयारण्य. यानी जहां जानवर लोग खुल्ला घूमते हैं. ये लोग वैलेंटाइन्स डे पर एक्स से बदला लेने के लिए अपने यहां एक काकरोच का नाम एक्स के नाम पर रखने का न्योता दे रहे हैं. इस काम में खर्चा 2 डॉलर से भी कम लग रहा है. है न मस्त ऑफर.
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर प्लान पोस्ट कर रखा है. पूरा प्लान ये है कि एक्स के सताए जीव को एक्स का पहला नाम और फीस देनी है. एक काकरोच का नामकरण हो जाएगा और उस 'अताउल्ला खां' के गाने सुनने को मजबूर आत्मा को सर्टिफिकेट मिल जाएगा. काकरोच के ऊपर नाम नहीं लिखा जाएगा लेकिन एग्जिबिशन में वो नाम दिखेगा. वहां वो नाम देखकर दर्द में डूबे दिल को तसल्ली मिलेगी और उस काम के लिए आया पैसा ग्रुप के अच्छे कामों में इनवेस्ट किया जाएगा. यहां आदमी खुशी में दान करे तो करे, गम में भी जेब हल्की करनी पड़ रही है. वैसे अपने यहां भी बदला लेने के लिए बड़े सेलिब्रिटीज ऐसा कर चुके हैं. एक ने अपने कुत्ते का नाम दुश्मन के नाम पर रख दिया था. किसने, ये आपको खोजना पड़ेगा.


Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement