The Lallantop

अक्षय कुमार ने अबकी वो काम किया है, जो बॉलीवुड के इतिहास में नहीं हुआ है

बहुत लोगों का जीवन बन जाएगा इस काम से.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
अक्षय कुमार लगातार अच्छे और नए काम करते जा रहे हैं.
उन्होंने फिल्मों की शूटिंग के दौरान स्टंट करने वाले लोगों के लिए एक इंश्योरेंस स्कीम शुरू करने का फैसला किया है. अक्षय मानते हैं कि एक्टर्स से ज्यादा तवज्जो इन लोगों को मिलनी चाहिए. बहुत बार ऐसा पाया गया है कि शूटिंग के दौरान स्टंट करने वालों के साथ हादसा हो जाता है. औरतें और पुरुष दोनों ही स्टंट करते हैं. अक्षय लगभग अपने सारे स्टंट खुद करने के लिए जाने जाते हैं. पर उन्होंने भी कई बार बॉडी डबल का इस्तेमाल किया है जो उनके लिए स्टंट करता है. कई एक्टर्स के पर्सनल बॉडी डबल होते हैं, जो फिल्मों में उनके लिए कई साल से स्टंट कर रहे हैं.
akki
खिलाड़ी-420 का फेमस स्टंट जो अक्षय ने खुद किया था और उनके साथ बॉडी डबल

देश में अपनी तरह की ये पहली स्कीम होगी. अक्षय इसे नामी कार्डियक सर्जन रमाकांत पांडा के साथ मिलकर शुरू करेंगे. ये वही रमाकांत पांडा हैं जिन्होंने 2009 में तब के पीएम मनमोहन सिंह का ऑपरेशन किया था.
katrina कैटरीना की बॉडी डबल, सोर्स: kyaboss
अभी 6 महीने पहले ही एक कन्नड़ फिल्म के सेट पर दो स्टंट आर्टिस्ट्स की मौत हो गई थी. उदय और अनिल छलांग लगाने का एक सीक्वेंस शूट कर रहे थे. इसमें उन्हें हेलीकॉप्टर से एक झील में कूदना था. उनसे छलांग तो लगवा दी गई लेकिन उन्हें तैरना नहीं आता था. उनकी डूबने से मौत हो गई. इस दुर्घटना के बाद से स्टंट करने वालों की सेफ्टी के लिए मूवमेंट और तेज हो गए थे.
उदय और अनिल
उदय और अनिल

क्या होगा इस इंश्योरेंस में?
ये स्कीम तकरीबन 380 स्टंट परफॉर्मर्स को फायदा पहुंचाएगी. ये 18 से 55 साल की उम्र के लोग होते हैं. अब तक स्टंट करने वालों का कोई इंश्योरेंस नहीं कराया जाता था. इस चीज को लेकर अक्षय कुमार डॉ. पांडा के साथ इस पर पिछले चार-पांच महीनों से काम कर रहे हैं.
srk शाहरुख का बॉडी डबल, सोर्स: bollywood3

इस इंश्योरेंस की पॉलिसी के मुताबिक,
सेट पर अगर कोई स्टंट आर्टिस्ट घायल हो जाता है और उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया जाता है तो उस स्टंट आर्टिस्ट को 6 लाख रुपए का कवर मिलेगा. इस पॉलिसी को चार हजार हॉस्पिटल्स में कैशलेस सिस्टम के तहत एक्टिवेट किया जाएगा. इसके अलावा अगर किसी स्टंट आर्टिस्ट को इन चार हजार हॉस्पिटल्स से इतर कहीं और भर्ती कराया जाता है तो वहां से भी री-इम्बर्समेंट की सुविधा ली जा सकेगी.
और अगर किसी स्टंट आर्टिस्ट की मौत हो जाती है तो इस पॉलिसी में उसके लिए भी प्रोविजन है. जिसके तहत आर्टिस्ट के नॉमिनी को 10 लाख रुपए मिलेंगे.
salman-khan-ekthatiger-apun-ka-choice_1430983725 सलमान का बॉडी डबल, सोर्स: NDTV

मूवी स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एजाज़ गुलाब ने एचटी से बात करते हुए कहा,
अक्षय ने एक असंभव काम को साकार कर दिया है. सालों से हमने कई प्रोड्यूसर और इंश्योरेंस कंपनियों से बात की. लेकिन किसी ने भी हमारे लिए इंश्योरेंस स्कीम बनाने की रजामंदी नहीं दी. उनका ये बर्ताव हमारा दिल तोड़ देता था. लेकिन हमें नहीं मालूम कि अक्षय जी ने क्या जादू किया है. हम उनका किस तरह शुक्रिया अदा करें.
hrithik ऋतिक का बॉडी डबल, सोर्स: blogspot

स्टंट आर्टिस्ट कहते हैं कि इंश्योरेंस की ये सुविधा उन्हें बहुत पहले मिल जानी चाहिए थी. एजाज़ गुलाब ने कहा कि स्टंट करने वाले भी इंसान होते हैं. अगर उन्हें इंश्योरेंस मिलेगा तो वो अपने काम में और कॉन्फिडेंट होंगे. इस तरह वो अपना बेस्ट परफॉर्म करेंगे. इस स्कीम से उन्हें और प्रेरणा मिलेगी.
aamirnaya आमिर का बॉडी डबल, सोर्स: indicine

अक्षय कुमार का मानना है कि उन्होंने खूब पैसा और इज्जत कमा लिया है. और अब वक्त आ गया है कि लोगों के लिए कुछ किया जाए. उन्होंने अभी हाल में ही सेना के जवानों की मदद के लिए एक ऐप की शुरुआत की. वो भारत सरकार के साथ मिलकर 'भारत के वीर' नाम की डोनेशन ऐप चला रहे हैं. जिसमें देश के सामान्य नागरिक अपना योगदान दे सकते हैं. अक्षय को फिल्म रुस्तम के लिए इस बार बेस्ट एक्टिंग के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला था.


ये भी पढ़ें:

जैकी चान जिस स्टंट टीम से दशकों से नहीं मिले थे उसे चुपके से उनके पीछे खड़ा कर दिया गया

Advertisement

बाइक दे दो फिर ये लड़की गजब के स्टंट कर दिखाएगी

स्टंट कर रहे तीन एक्टर झील में कूदे, हीरो बच गया और दो की मौत हो गई

Advertisement
Advertisement