महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने एक बार फिर से माना है कि लोकसभा चुनाव में अपनी बहन के खिलाफ पत्नी को उतारने का उनका फैसला गलत था (Ajit Pawar on Family). उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में बारामती सीट से अपनी चचेरी बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को चुनाव मैदान में उतारा था. इस सीट पर उन्हें करारी हार मिली थी. अब मामले पर अजित पवार ने कहा है कि समाज में परिवारों के बीच झगड़ों को पसंद नहीं किया जाता है.
'परिवार तोड़ने वालों को समाज स्वीकार नहीं करता... ' अजित पवार ने माना उनसे बड़ी गलती हुई
Ajit Pawar ने एक महीने में ये दूसरी बार स्वीकार किया है कि उनसे गलती हुई. उन्होंने बहन सुप्रिया सुले के खिलाफ अपनी पत्नी सुनेत्रा पवार को उतारने पर काफी कुछ बोला है.
बता दें महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव आने वाले हैं. इस बीच चर्चा है कि महाराष्ट्र के खाद्य और औषधि प्रशासन मंत्री और NCP (अजित पवार गुट) के वरिष्ठ नेता धर्मराव बाबा आत्राम की बेटी भाग्यश्री NCP के शरद पवार गुट में शामिल होने की तैयारी कर रही हैं. हो सकता है कि चुनावों में भाग्यश्री और उनके पिता के बीच मुकाबला हो.
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, इसी मामले पर 6 सितंबर को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में अजित पवार ने भाग्यश्री को समझाते हुए कहा,
बेटी को उसके पिता से ज्यादा कोई प्यार नहीं करता. अब तुम अपने ही पिता के खिलाफ लड़ने जा रही हो. क्या ये सही है? तुम्हें अपने पिता का समर्थन करना चाहिए और उन्हें जीतने में मदद करनी चाहिए क्योंकि केवल वो ही क्षेत्र का विकास करने की क्षमता और दृढ़ता रखते हैं.
अजित पवार ने आगे कहा,
समाज कभी भी अपने परिवार को तोड़ने वालों को स्वीकार नहीं करता. मैंने ये अनुभव किया है और अपनी गलती स्वीकार की है.
पिछले महीने भी अजित पवार ने अपने उस फैसले को गलत बताया था. पवार ने कहा था कि सुनेत्रा पवार को लोकसभा चुनाव में उतारना NCP संसदीय बोर्ड का एक गलत फैसला था. बोले,
मैं अपनी सभी बहनों से प्यार करता हूं. किसी को भी राजनीति अपने घर में नहीं आने देना चाहिए. मैंने सुनेत्रा को अपनी बहन के खिलाफ उतारकर गलती की. ये नहीं होना चाहिए था. लेकिन संसदीय बोर्ड ने फैसला लिया. अब मुझे गलत लग रहा है.
बता दें, बारामती में सुप्रिया सुले ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को डेढ़ लाख वोटों से हराया था. तब अजित पवार ने कहा था कि नतीजे उनकी समझ से परे आए. उन्होंने हैरानी जताई थी कि दूसरे लोकसभा क्षेत्रों को छोड़ भी दें तो उन्हें बारामती से ऐसी उम्मीद नहीं थी. हार के बाद पार्टी ने सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेज दिया था.
वीडियो: अजित पवार बहन सुप्रिया पर बोले, इस गलती को किया याद