The Lallantop

आखिरकार 15 साल बाद मोदी ने दिला दी अदनान को लिफ्ट, आज से हुए इंडियन

गृहमंत्रालय ने कहा, शुक्रवार से अदनान को मिलेगी भारत की नागरिकता. मतलब भारत के नागरिक हो जाएंगे सामी.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
गृहमंत्रालय ने कहा है नए साल में अदनान सामी को भारत की नागरिकता मिल जाएगी. ये अच्छा है जिस भाजपा के नेता साल भर सबको पाकिस्तान जाने को कह रहे थे. साल के अंत में वो एक पाकिस्तानी को भारत ला रहे हैं. 1512465_1495090800797758_5961942920345051323_n

वैसे अदनान सामी तो कब का कहे थे. 'कैसे-कैसों को दिया है,ऐसे-वैसों को दिया है. मुझको भी तो लिफ्ट' मोदी ने साल के अंत में झोली भर दी, लाहौर से होकर आए तो अदनान की सिटीजनशिप भी लिए आए.
लाहौर में परदे के पीछे ये हुआ था.
लाहौर में परदे के पीछे ये हुआ था.

बधाइयां भी आने लगी हैं.
https://twitter.com/MehrTarar/status/682507997646581760
लेकिन सब खुश हों ऐसा भी नहीं है.
download (2)

वैसे अदनान के आने के बाद और भी कई नींद से जाग गए हैं.
 
wmbn4

लेकिन फवाद इकलौते नहीं हैं.
wmbsc

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement