The Lallantop

दिल्ली: BSF चार्टर्ड प्लेन क्रैश में 10 लोगों की मौत

दिल्ली के द्वारका सेक्टर 8 के पास मकान की छत से टकराने से हुआ हादसा.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
बीएसएफ का चार्टर्ड प्लेन क्रैश हुआ. 10 लोगों की मौत हो गई. हादसा दिल्ली के द्वारका सेक्टर 8 के पास मकान की छत से टकराने से हुआ. हादसे में बीएसएफ के कमांडर की भी मौत हो गई. मलबे से अब तक 4 शव निकाल लिए गए हैं. https://twitter.com/ANI_news/status/679172222234169344 हादसे के बाद आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर रवाना हो गईं. विमान 8 सीटर था लेकिन उसमें सवार थे 10 से 12 लोग. हादसे की वजह ग्राउंड कंट्रोल से संपर्क टूटना बताया जा रहा है. प्लेन टेक्नीशियंस को लेकर रांची जा रहा था. ज्यादा बेहतर जानकारी ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद मिल सकेगी. सूत्रों के मुताबिक, पायलट ने तकनीकी दिक्कत महसूस होने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग की इजाजत मांगी थी. लेकिन लैंडिंग होने से पहले ही हादसा हो गया. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं. https://twitter.com/ANI_news/status/679171745375391744 हादसे की जगह पर कुछ मजदूर काम कर रहे थे. मकानों पर भी प्लेन का मलबा गिरा. जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. कुछ मजदूरों की हालत गंभीर है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement