The Lallantop
Advertisement

BCCI का नियम, रोहित के बाद कोहली ने भी खोला मोर्चा!

विराट कोहली. रोहित शर्मा के बाद इन्होंने भी IPL से जुड़े BCCI के इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ़ आवाज़ उठाई है. विराट का कहना है कि इससे गेम का बैलेंस खत्म हो गया है. और ये ठीक नहीं है.

Advertisement
Virat Kohli
विराट भी इम्पैक्ट प्लेयर रूल के खिलाफ़ हैं (PTI)
18 मई 2024
Updated: 18 मई 2024 03:16 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक टॉपिक है. जिस पर विराट कोहली और रोहित शर्मा सहमत हैं. लेकिन जय शाह इस पर अलग सोचते हैं. रोहित-विराट समेत कई प्लेयर्स इस चीज पर अपनी राय रख चुके हैं. लेकिन जय शाह का कहना है कि जब कोई बोलेगा तो देखेंगे. बात हो रही है इम्पैक्ट प्लेयर नियम की. रोहित के बाद अब विराट ने भी इम्पैक्ट नियम की आलोचना की है. उन्होंने साफ कहा कि इससे खेल का बैलेंस खराब हो रहा है. रोहित ने कुछ वक्त पहले एक पॉडकास्ट के दौरान इस नियम की खिलाफ़त की थी.

जियो सिनेमा से बात करते हुए कोहली ने कहा,

'मैं रोहित से सहमत हूं. एंटरटेनमेंट खेल का एक हिस्सा हो सकता है लेकिन इसमें कोई बैलेंस नहीं है. मैं सोचता हूं कि इसने गेम का बैलेंस खराब किया है और बहुत सारे लोग ऐसा सोच रहे हैं, मैं अकेला नहीं.'

रोहित ने इस मामले पर कहा था,

'मैं इसका बड़ा फ़ैन नहीं हूं. यह ऑल राउंडर्स का नुकसान करेगा. क्रिकेट 11 लोग खेलते हैं, 12 नहीं.'

इस सीजन बल्लेबाजों की खूब मौज रही है. आठ बार 250 से ज्यादा रन बन चुके हैं. पंजाब किंग्स ने आठ गेंदें बाक़ी रहते ही कोलकाता के खिलाफ़ 262 रन चेज़ कर लिए थे. ये T20 इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज़ है. सनराइजर्स वालों ने इसी सीजन RCB के खिलाफ़ बीस ओवर्स में 287 रन कूट डाले थे. यह फ़्रैंचाइज़ क्रिकेट का सबसे बड़ा टोटल है. और कोहली बोलर्स का ये दर्द समझते हैं. वह बोले,

'बोलर्स का हाल बुरा है. मैंने कभी ऐसा नहीं महसूस किया था जहां बोलर्स हर गेंद पर छक्का या चौका खाने की सोचें. हर टीम के पास बुमराह और राशिद या मिस्ट्री बोलर नहीं है. मैं बता रहा हूं कि एक एक्स्ट्रा बैटर का होना ही वह कारण है कि मैं पावरप्ले में 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से खेल रहा हूं.

मुझे पता है कि नंबर आठ पर भी एक बल्लेबाज इंतजार कर रहा है. हम हाई लेवल क्रिकेट खेल रहे हैं और मेरे हिसाब से इसे ऐसा नहीं होना चाहिए. गेंद और बल्ले के बीच बराबर बैलेंस होने में एक खूबसूरती है.'

कोहली ने BCCI सेक्रेटरी जय शाह का भी ज़िक्र किया. जय ने हाल ही में कहा था कि ये बस टेस्ट केस है और IPL में आगे इसके इस्तेमाल के लिए इससे जुड़े तमाम लोगों से बात की जाएगी. इनका जिक्र करते हुए कोहली बोले,

'मुझे यकीन है कि जय भाई पहले ही बोल चुके हैं कि वो इसका रिव्यू करेंगे. और मुझे यकीन है कि वह कोई उपाय निकालेंगे जिससे गेम में बैलेंस बना रहे. एक बल्लेबाज के रूप में मैं बोल सकता हूं कि ये नियम अच्छा है. लेकिन मैच रोमांचक होना चाहिए. क्रिकेट में सिर्फ़ चौके और छक्के ही रोमांचक नहीं होते. रोमांचक ये भी होता है कि आप 160 रन डिफेंड कर लें.'

तमाम प्लेयर्स इस नियम के खिलाफ़ लगातार बोल रहे हैं. हालांकि अंंतिम फैसला तो BCCI को ही लेना है. लेकिन ऐसे हाल में उम्मीद लग रही है कि अगले सीजन से IPL Impact Sub नियम नहीं दिखेगा.

वीडियो: ऑफ़िस टीममेट्स, हार्दिक ने अपनी कप्तानी की खासियत में क्या बात बता दी?

thumbnail

Advertisement

Advertisement