कर्नाटक का मंगलुरु. यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक ट्रक इतनी काफी तेजी रफ्तार में आ रहा है. रोड पर जा रहा एक ऑटो ट्रक की चपेट में आ जाता है. पर ट्रक की स्पीड फिर भी कम नहीं होती. उसकी रफ्तार इतनी तेज है कि ऑटो चालक अपना बचाव नहीं कर पाता है. और वो, उसका ऑटो और उसमें बैठी महिला ट्रक के साथ-साथ काफी दूर तक घसीटते चले जाते हैं. और अंत में महिला की बॉडी सड़क पर गिर जाती है, पर तब तक उसकी मौत हो चुकी होती है. इतना सब होने के बावजूद ट्रक पर कोई असर नहीं पड़ता और वो अपनी उसी रफ्तार में आटो को घसीटता हुआ और आगे निकल जाता है.
मंगलुरु में ट्रक ने ऑटो को इतनी बुरी तरह घसीटा कि महिला की मौत हो गई
वीडियो वायरल हो गया.
Advertisement

ट्रक की ऑटो को घसीटते हुए तस्वीर. (वीडियो का स्क्रीनशॉट)
Advertisement
वीडियो के मुताबिक, ये महिला एक सरकारी स्कूल में पढ़ाती थी. कर्नाटक के एक गांव पनाम्बुर में केंद्रीय विद्यालय-1 में पर्यावरण विज्ञान की टीचर थीं. उनका नाम शैलजा राव है, उम्र 55 साल है.
Advertisement
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, आटो चालक पहले ही आटो से गिर चुका था. पर शैलजा ऑटो में ही थीं. मंगलूरू ईस्ट ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, ये घटना 1 दिसबंक की दोपहर 12:30 पर हुई है. शैलजा बुरी तरह घायल थी. उसे पास के अस्पताल ले जाया गया. पर वहां करीब 2 बजे डॉक्टर्स ने डेड डिक्लेयर कर दिया. वहीं ऑटो चालक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.
वीडियो देखें : गुजरात के अहमदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने पोर्श कार का 9.8 लाख का चालान किया
Advertisement