The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

मध्य प्रदेश के भोपाल में सीवर में काम करने गए दो लोगों की मौत

दोनों केंद्र की 'अमृत योजना' के तहत काम करते थे.

post-main-image
प्रतीकात्मक तस्वीर. (फाइल फोटो- पीटीआई)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीवर में काम करने गए दो लोगों की मौत हो गई. घटना सोमवार 13 दिसंबर की बताई जा रही है. इंडिया टुडे/आजतक के मुताबिक मरने वालों में एक मजदूर है, जबकि दूसरा पीड़ित इंजीनियर बताया जा रहा है. ये लोग एक निजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए काम करते थे. घटना के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं. इंडिया टुडे से जुड़े रवीश पाल सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों मृतक केंद्र सरकार की 'अमृत योजना' के तहत स्वीकृत सीवेज परियोजना पर काम कर रहे थे. भोपाल के लाऊखेड़ी इलाके के जिस सीवेज टैंक में वे घुसे उसकी गहराई करीब 20 फीट बताई जा रही है. ये दोनों उसमें गए लेकिन जिंदा वापस नहीं आ सके. ख़बर के अनुसार लोगों ने जब सीवर के बाहर जूते रखे हुए देखे और ये भी देखा कि सीवर का ढक्कन खुला हुआ है तो उनको शक हुआ. इसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की सूचना दी. पुलिस पहुंची तो पता चला कि सीवर के अंदर 2 लोग गिरे हुए हैं. उसने रस्सियों की मदद से दोनों को बाहर निकाला. लेकिन उस समय तक दोनों की मौत हो चुकी थी. मौत की असल वजह जानने के लिए पुलिस ने शव बाहर निकालने के बाद उन्हें पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है. वहीं मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भी मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. भूपेंद्र सिंह ने भोपाल के संभाग आयुक्त को इस मामले में पत्र भी लिखा है. इसमें उन्होंने लिखा कि हादसे की जांच कर 24 घंटे में इसकी रिपोर्ट विभाग को सौंपी जाए. रवीश पाल की रिपोर्ट के मुताबिक जांच में इस बात का पता लगाया जाएगा कि दोनों व्यक्ति सीवर में क्यों उतरे थे और क्या सीवर में उतरते समय सुरक्षा के तमाम मानदंडों का पालन किया गया था या नहीं. वहीं नवभारत टाइम्स की एक ख़बर के अनुसार इस घटना की वजह कंपनी की कथित लापरवाही बताई जा रही है. इस आधार पर गांधी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. इसमें कहा गया है कि जहां घटना हुई है उसके पास केवल मृतकों के जूते मिले हैं. इससे अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों व्यक्तियों के पास सुरक्षा के कोई उपकरण मौजूद नहीं थे. पुलिस इस बात की जांच भी कर रही है कि दोनों सीवर में खुद ही उतरे थे या गलती से गिर गए.