The Lallantop
Logo

तारीख: वो औरत जिसने सत्ता के लिए अपने ही बेटे से शादी कर ली, चीन को घुटनों पर ला दिया

China के एक गरीब परिवार में जन्मीं Zheng Yi Sao बहुत जल्दी अमीर बन गईं. 26 की उम्र में जब एक समुद्री डाकू 'झेंग यी से' ने उनके सामने शादी का प्रस्ताव रखा तो 'जेंग ये सो' ने उनके सामने एक अजीब-सी शर्त रख दी.

Advertisement

जेंग ये सो (Zheng Yi Sao), वो औरत जिनके कारण चीन को यूरोप की सरकारों के सामने घुटने टेकने पड़े. जिन्होंने तीन देशों की सेनाओं को युद्ध में हराया. जिनके पति की मौत के बाद उनकी सत्ता चली गई और लुटेरों ने एक महिला को नेता मानने से इनकार कर दिया. तो उन्होंने एक ठंडी खामोशी बरती. और कुछ बरस बाद गद्दी वापस पाईं. लेकिन कैसे? उन्होंने अपने बेटे से ही शादी कर ली. इस औरत ने जिन शर्तों पर समर्पण किया, आप सुनकर चौंक जाएंगे. वीडियो देखें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement