ज़मीनी हकीकत: क्या सौभाग्य योजना के तहत देश के हर घर में बिजली पहुंचा पाई मोदी सरकार
'ज़मीनी हकीकत' की पांचवीं किस्त में पड़ताल 'सौभाग्य योजना' की.
Advertisement
दी लल्लनटॉप की खास सीरीज ज़मीनी हकीकत का पांचवां एपिसोड हाज़िर है. इसमें हम सरकार की योजनाओं का लेखा जोखा आपको देते हैं. प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना को सौभाग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है. ये मोदी सरकार की 10 बड़ी और महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना का उद्देश्य 31 मार्च 2019 तक भारत के 100 फीसदी घरों में बिजली पहुंचाने का था. प्रधानमंत्री ने इस योजना की घोषणा 25 सितंबर 2017 को की थी. योजना कितनी सफल रही इसकी सच्चाई जानने के लिए हम बिहार के आरा पहुंचे. वीडियो में देखिए इस योजना की हकीकत.
Advertisement
Advertisement