नए साल के रिसोलुशन लंबे समय से इस बात का जायजा लेने का एक तरीका हैं कि हमारे जीवन में वास्तव में क्या महत्वपूर्ण है, जिससे हम अपने पीछे के साल को रोक सकते हैं. साथ ही साथ आने वाले साल की प्लान भी बना सकते हैं. क्या आप नए साल में कोई रिसोलुशन ले रहे हैं? LT इनसाइडर के इस वीडियो में हम लल्लनटॉप में काम करने वाले लोगों के रिसोलुशन साझा करेंगे. देखिए वीडियो.