गेस्ट इन द न्यूजरूम में एक्टर रत्ना पाठक शाह आईं. उन्होंने साराभाई वर्सेज साराभाई जैसे कल्ट नाटक में काम करने पर बात की. रत्ना ने नसीरुद्दीन शाह से शादी, फैमिली औऱ बच्चों पर भी खुलकर बात की. उन्होंने NSD के दिनों को याद करते हुए मराठी, हिंदी और अंग्रेजी थियेटर पर भी बात की. रत्ना ने गोलमाल-3 में रोहित शेट्टी के साथ काम करने और OTT पर भी बात की. देखिए सौरभ द्विवेदी के साथ रत्ना पाठक शाह का पूरा इंटरव्यू.
गेस्ट इन द न्यूजरूम: रत्ना पाठक शाह ने एनिमल, रोहित शेट्टी, बॉलीवुड पॉलिटिक्स, नसीरुद्दीन शाह से शादी पर क्या बताया?
गेस्ट इन द न्यूजरूम में इस बार की मेहमान थीं रत्ना पाठक शाह. उन्होंने थिएटर और सिनेमा के अपने अनुभव के बारे में विस्तार से बताया है. इसके अलावा रत्ना ने नसीरुद्दीन शाह से शादी, फैमिली औऱ बच्चों पर भी खुलकर बात की.
Advertisement
Advertisement
Advertisement