हमारा स्पेशल शो, तारीख़. इसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज है 16 अगस्त और आज की तारीख़ का संबंध है सत्यजीत रे से. सत्यजीत रे ने हिंदी सिनेमा में सिर्फ़ एक फ़िल्म बनाई, शतरंज के खिलाड़ी. इसके बावजूद उन्हें निर्विवाद रूप से भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा निर्देशक माना जाता है. पाथेर पांचाली’ सत्यजीत रे की पहली फ़िल्म थी. पाथेर पांचाली का अर्थ होता है, 'पथगीत’ या ‘एक छोटे रास्ते का गीत’.आज ही के दिन यानी 16 अगस्त 1958 को पाथेर पांचाली को वैंकूवर फ़िल्म फ़ेस्टिवल में बेस्ट फ़िल्म सहित 5 अवार्ड मिले थे. देखिए वीडियो.
तारीख़: सत्यजीत रे की किस बात से उन्हें दुनियाभर के दिग्गज डायरेक्टर अपना आइडल मानते हैं
आज ही के दिन 'पाथेर पांचाली' को वैंकूवर फ़िल्म फ़ेस्टिवल में बेस्ट फ़िल्म सहित 5 अवार्ड मिले थे.
Advertisement
Advertisement
Advertisement