एक गोली जिसे खाकर आप किसी का क़त्ल करने को तैयार हो जाते हैं. और आपको याद भी नहीं रहता कि आपने किसी का खून किया था. एक कोडवर्ड जिसे बोलते ही आप किसी को पल भर में सम्मोहित कर सकते हैं. एक उपकरण, जिसकी तेज़ फ्रीक्वेंसी की किरणें किसी की याददाश्त मिटा सकती हैं. पहली नज़र में ये सब, सस्ते जासूसी उपन्यास की फंतासी बातें लगती हैं. लेकिन दुनिया की सबसे ताकतवर संस्था कभी इन चीजों पर करोड़ों डॉलर खर्च करती थी.
तारीख: CIA का सीक्रेट 'माइंड कंट्रोल' प्रोजेक्ट, जिसके लिए सेक्स वर्कर्स को हायर किया गया
क्या थी MK अल्ट्रा की कहानी? कैसे CIA करती थी लोगों का माइंड कंट्रोल? और कैसे हुआ इस सीक्रेट प्रोजेक्ट का खुलासा?
लोगों पर एक्सपेरिमेंट्स किया जाता. जिन लोगों पर एक्सपेरिमेंट होता था वो कभी मनोरोगी तो कभी खूनी बन जाते. ये करने वाली और कोई नहीं, अमेरिकी ख़ुफ़िया संस्था CIA थी. और जिस प्रोजेक्ट के तहत ये हुआ था. उसका नाम था MK अल्ट्रा. अमेरिकी इतिहास का सबसे ख़ुफ़िया लेकिन बेहद खतरनाक प्रोजेक्ट. क्या थी MK अल्ट्रा की कहानी? कैसे CIA करती थी लोगों का माइंड कंट्रोल? और कैसे हुआ इस सीक्रेट प्रोजेक्ट का खुलासा? जानेंगे आज के एपिसोड में.