आज 20 अप्रैल है. आज की तारीख का संबंध है हिटलर से. 1928 में हिटलर की आत्मकथा मेन काम्फ भारत में पब्लिश हुई. और तब से लेकर अगले 90 सालों तक बेस्ट सेलर्स का हिस्सा बनती रही. दुनिया भर में हिटलर के प्रशंसकों की कमी नहीं. लेकिन विशेष रूप से भारत में हिटलर के संदर्भ में एक मिथ बहुत काम करता है. मिथ ये कि हिटलर भारत और भारतीयों का समर्थक था. इस मिथ को बढ़ावा मिलता है तीन कारणों से. पहला हिटलर की नेताजी सुभाष चंद्र बोस से मुलाक़ात. दूसरा स्वास्तिक चिन्ह का प्रयोग. और तीसरा ये कि हिटलर आर्यों को ( हेंस भारतीयों को) सबसे श्रेष्ठ नस्ल मानता था. चलिए जानते हैं इस बात में कितनी सच्चाई है. देखिए वीडियो.
तारीख: 'आर्यन्स' को 'सर्वश्रेष्ठ नस्ल' कहने वाला हिटलर भारतीयों के बारे में क्या सोचता था?
आज ही के दिन यानी 20 अप्रैल 1889 को हिटलर का जन्म हुआ था.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement