13 जून 2025. सूरज उगने से पहले इज़राइल ने ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के कई परमाणु वैज्ञानिक मारे गए. और उन वैज्ञानिकों में से एक का नाम था फेरेयदून अब्बासी, जो 2010 के हमले में बच गए थे. तो समझते हैं कि क्या है ईरान के परमाणु कार्यक्रम का इतिहास? अमेरिका और इज़राइल से कितनी पुरानी है ईरान की यारी और दुश्मनी? और यारियों के दौर में किसने की थी गद्दारी? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.
तारीख: ईरान क्यों बनाना चाहता है न्यूक्लियर बम?
2010 में ईरान ने हाइली एनरिच्ड यूरेनियम (HEU) उत्पादन की घोषणा की. इसका मतलब था कि अब उसे परमाणु रिएक्टर के लिए किसी के सामने हाथ नहीं फैलाने पड़ते. ये ईरान के लिए बड़ी उपलब्धि थी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)











.webp)




.webp)




