The Lallantop
Logo

तारीख: कहानी एक मंदिर की जहां देवी अपना ही खून पीती हैं

कुछ धार्मिक पुराणों में Chhinnamastika Temple को शक्तिपीठ माना गया है. और कुछ में नहीं माना गया है. लेकिन, महाभागवत पुराण के अनुसार छिन्नमस्तिका दुर्गा के दस महादेवियों के रूप में से एक है.

झारखंड की राजधानी रांची. महेंद्र सिंह धोनी का शहर. इस शहर से 50 किलोमीटर दूर उत्तर दिशा में   है रामगढ़. और रामगढ़ से करीबन 30 किलोमीटर दूर बसा है एक देवी का मंदिर. देवी जिनका मस्तक कटा है. और वो अपने कटे सिर को बायें हाथ में लिए हुई है. उनके गले से रख़्त की तीन धारा फूट रही है. और उस ख़ून की धारा का पान कर रही है उनकी दो सहेलियां. रांची के पास रजरप्पा में ये मंदिर स्थित है. मां छिन्नमस्तिका का मंदिर. क्या है इस मंदिर की मान्यताएं, जानने के लिए देखें पूरा एपिसोड.