भारत के उत्तर में हिमालय की तराई से ऊंचे शिखरों तक फैला एक छोटा सा देश है नेपाल. मानचित्र पर देखो तो लगता है, भारत ने एक नवजात उठा रखा है. साथ में उठा रखा है, जुड़ा हुआ इतिहास. जब भारत में मुस्लिम आक्रांताओं ने हिन्दू राजाओं को हराया तो उन्हीं के कुछ वंशज नेपाल भी पहुंचे. इन्हीं में से एक था गोरखा राजवंश. इन्हीं गोरखाओं में एक ऐसा भी हुआ, जिसने पूरे नेपाल को एकसूत्र में पिरोया. लेकिन नेपाल के अतीत में खून के छींटे पड़ते रहे है. सत्ता का खेल चलता रहा है. आज नेपाल में फ़िर जनता का आक्रोश दिख रहा है. GenZ प्रदर्शन से नेपाल में हालात बिगड़ चुके हैं. ऐसे में अतीत के पन्नों से जानेंगे कि कौन था वो जिसने गोरखाओं की अगुवाई की? क्या है इनका राजपूत कनेक्शन? कौन था वो जिसने नेपाल को एक किया? क्या है नेपाल को ‘असल हिंदुस्तान’ कहने की कहानी? और कब-कब हिंसा ने नेपाल की गद्दी को रक्तरंजित किया? जानने के लिए देखें तारीख का ये एपिसोड.
तारीख: कब-कब हिंसा ने नेपाल की गद्दी को रक्तरंजित किया?
मानचित्र पर नेपाल को देखो तो लगता है, भारत ने एक नवजात उठा रखा है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement