बलवंत राय मेहता (Balwant Rai Mehta) गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे. आजादी के आंदोलन में भाग लेने के अलावा उन्हें पंचायती राज का पितामह कहा जाता था. 19 सितम्बर 1965 के रोज़ मेहता सूरज उगने से पहले उठ गए थे. आगे दिन लम्बा था. 10 बजे बलवंत राय अपने आवास से निकले. अहमदाबाद में उनकी रैली थी. देश युद्ध में था. बलवंत रात रैली में जवानों की हौंसला अफ़ज़ाई कर रहे थे. रैली के बाद दोपहर डेढ़ बजे मेहता वापिस लौटे. इसके बाद उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट के लिए निकलना था. उनकी पत्नी सरोजबेन, तीन असिस्टेंट और गुजरात समाचार के एक रिपोर्टर भी उनके साथ थे. देखिए वीडियो.
तारीख: गुजरात के मुख्यमंत्री की हत्या करने वाले ने 46 साल बाद चिट्ठी लिखकर क्या कहा?
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री बलवंतराय मेहता को एक पाकिस्तानी एयरफोर्स पायलट ने मार गिराया था.
Advertisement
Add Lallantop As A Trusted Source

Advertisement
Advertisement