The Lallantop
Logo

तारीख: क्वीन विक्टोरिया और अब्दुल का रिश्ता छुपाने के लिए सबकुछ जला डाला!

राजपरिवार के लोगों ने समझाया, दुनिया के सबसे शक्तिशाली साम्राज्य की रानी और एक गुलाम नस्ल के बन्दे से रिश्ता.

आगरा के पचकुइंआ कब्रिस्तान में एक मकबरा है. हर साल एक खास तारीख को यहां उर्स लगता है. आसपास के लोग आते है. ये मकबरा है मुहम्मद अब्दुल करीम का. कौन थे ये? ब्रिटेन की रानी विक्टोरिया के खासम खास नौकर हुआ करते थे. जिंदगी का अधिकतर हिस्सा लन्दन में गुजारा. शाही महल में. फिर रानी की दुनिया से रुखसती हुई तो अब्दुल को भी महल से निकाल दिया गया. देखिए वीडियो.