The Lallantop
Logo

तारीख़: फ़ाइनल स़ॉल्यूशन मास्टरमाइंड को मोसाद ने किडनैप कैसे किया?

ये कहानी एडोल्फ़ आइखमैन की है.

Advertisement

हमारा स्पेशल वीडियो शो ‘तारीख़’. इसमें हम सुनाते हैं, उस तारीख़ से जुड़ी इंटरनेशनल कहानियां. आज 15 दिसंबर है. ये तारीख़ जुड़ी है एक अदालती फ़ैसले से. जिसके तहत एक हैवान को मौत की सज़ा सुनाई गई थी. उसका गुनाह था, 60 लाख बेगुनाह यहूदियों की हत्या. वो हिटलर का बेहद खास कारिंदा था. हिटलर की हार के बाद वो गिरफ्‍तार हुआ. लेकिन जल्दी ही जेल से भाग निकला. अगले दस सालों तक मोसाद ने उसका पीछा किया. फिर उसे किडनैप कर इजरायल लाया गया. और, तब जाकर न्याय हुआ. विस्तार से जानने के लिए देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement

Advertisement