The Lallantop
Logo

तारीख़: दक्षिणी ध्रुव पर सबसे पहले पहुंचने वाले की कहानी किसी हॉलीवुड फ़िल्म से कम नहीं

14 दिसंबर 1911 को रॉल्ड एमंडसन ने साउथ पोल पर झंडा गाड़ा था.

Advertisement

हमारा स्पेशल वीडियो शो ‘तारीख़’. इसमें हम सुनाते हैं, उस तारीख़ से जुड़ी इंटरनेशनल कहानियां. आज 14 दिसंबर है. इस तारीख़ से जुड़ा क़िस्सा एक अविश्वसनीय और अभूतपूर्व यात्रा का हैये साउथ पोल यानी दक्षिणी ध्रुव पर इंसान के पहुंचने की कहानी है. हमारी धरती गोलाकार है. उसके दो ध्रुव हैं- ऊत्तरी और दक्षिणी. अंग्रेज़ी में उनको नॉर्थ पोल और साउथ पोल कहते हैं. दोनों ध्रुव पृथ्वी के आख़िरी छोर हैं. यानी उससे आगे कुछ भी नहीं. लंबे समय से इंसानों के बीच होड़ चली वहां पहुंचने की. इतिहास में अपना नाम दर्ज कराने की. लेकिन ये इतना भी आसान नहीं था. देखिए वीडियो.

Advertisement
 

Advertisement
Advertisement