राजीव गांधी का पारसी कनेक्शन और नेहरू को फिरोज का इनकार
क्या आपको देश के सबसे यंग पीएम राजीव गांधी का पूरा नाम पता है?
Advertisement
फरवरी 1945 में. फिरोज और इंदिरा का बड़ा बेटा राजीव अब तक छह महीने का हो गया था. मगर उसके नाना जवाहर लाल नेहरू ने नाती की शक्ल नहीं देखी थी. क्योंकि नेहरू भारत छोड़ो आंदोलन के चलते जेल में बंद थे. खतों में बात हुई थी. उसी क्रम में तस्वीर भी देखी थी. फिरोज ने नाना को नाती दिखाने की एक जुगत निकाली. उन्हें पता चला कि नेहरू को एक जेल से दूसरी जेल शिफ्ट किया जा रहा है. इस दौरान एक रात उन्हें इलाहाबाद के पास की नैनी जेल में भी रखा जाएगा. सहायकों संग फिरोज और इंदिरा पहुंच गए नैनी के गेट पर.
Advertisement
Advertisement