The Lallantop
Logo

तारीख़: अफ़ज़ल ख़ां से सिर्फ एक मुलाकात में छत्रपति शिवाजी महाराज ने कैसे जीती जंग?

आज के दिन का संबंध है प्रतापगढ़ की लड़ाई से.

Advertisement

 तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 10 नवंबर है और आज की तारीख़ का संबंध है प्रतापगढ़ की लड़ाई से. आज ही दिन यानी 10 नवंबर 1659 के दिन शिवाजी और अफ़ज़ल ख़ां की मुलाक़ात हुई. मराठा इतिहासकारों के अनुसार मुलाक़ात होते ही अफ़ज़ल ने शिवाजी से आदिलशाही की सरपरस्ती स्वीकार करने को कहा. और आगे बढ़कर शिवाजी को गले लगाना चाहा. गले लगते ही उसने एक ख़ंजर से शिवाजी की पीठ पर हमला किया. देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement