भारत में जब हमारा परिचय पहली बार अमेरिका से होता है. तो उसकी फिल्मों से. टीवी से. गानों से शुरुआत होती है. फिर हम जानते हैं. दुनिया का सबसे पहला संविधान, सबसे पुरानी डेमोक्रेसी, लैंड ऑफ ड्रीम्स. तारीफों के बाद नंबर आता है बुराइयों का. हम फिर एक लिस्ट से रूबरू होते हैं. वियतनाम, तेल, गुलामी, तख्तापलट, हथियारों का ट्रेड, दुनिया का डॉन. इन लिस्ट के बाद हम कह सकते हैं. अमेरिका के बारे में पर्याप्त सम्यक समझ बना चुके हैं. लेकिन क्या वाकई. अंग्रेज़ी का एक टर्म है, "वेल ऑफ वॉयलेंस". यानी ऐसी क्रूरता जो पर्दे के पीछे है. अमेरिका के मामले में माना जाता है कि चाहे जितनी भी बुराई हो, कम से कम परदे के सामने है. लेकिन, आज जो कहानी हम बताने जा रहे हैं. वो सुनकर शायद आपको भी लगे. परदे के सामने अमेरिकी इतिहास का जो स्याह पहलू दिखाई देता है, क्या वो इसलिए दिखाई दे रहा है ताकि पीछे का पहलू छुपाया जा सके. पूरी कहानी जानने के लिए देखिए वीडियो.
तारीख: क्यों छुपाया गया इतिहास का ये काला अध्याय?
साल 2017 में पत्रकार डेविड ग्रैन ने इस पूरी घटना पर एक किताब लिखी. Killers of the Flower Moon: The Osage Murders and the Birth of the FBI. दिग्गज फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉरसेजी ने इस पर फिल्म बनाई. जो 2023 में रिलीज हुई.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)












.webp)



.webp)




