The Lallantop
Logo

तारीख़ : इंटरनेट का सबसे बड़ा माफिया कैसे पकड़ा गया?

एक ऑपरेशन जिसमें 7 देशों की पुलिस शामिल थी. इंटरनेट की खुफिया दुनिया. करोड़ों का बाजार. कैसे पकड़ा गया डार्क वेब का किंगपिन?

Advertisement

एक महंगे विला के बैडरूम में बैठा शख्स कंप्युटर की स्क्रीन को निहार रहा है. उंगलियां कीबोर्ड को पीट रही हैं. तभी दरवाजे पर आवाज होती है. कोई गाड़ी आकर उसके गेट से भिड़ गई है. आदमी बाहर आता है. बाहर एक टोयोटा कैमरी खड़ी है. ड्राइविंग सीट पर कोई लड़की बैठी है, जो मदद के लिए पुकार रही है. भलमनसाहत में वो लड़की के पास जाता है. उसके हाथ कार के दरवाजे के हैंडल को छूते हैं. लेकिन तभी एक और हाथ उसके हाथ के ऊपर आ जाता है. वो देखता है, वर्दीधारी चार पांच लोग उसे पकड़ने आ रहे हैं. वो हाथ छुड़ाकर भागता है. लेकिन बाहर की बजाय अंदर की ओर. अंदर क्या था? उसका कम्प्यूटर. किसी तरह वो अपने कम्यूटर तक पहुंच जाता और उसे स्विच ऑफ कर देता तो पूरी कहानी वहीं ख़त्म हो गई होती, पुलिस की सालों की मेहनत एक मिनट में बर्बाद हो गई होती. ऐसा क्या था उस कम्प्यूटर में? कौन था ये शख्स और पुलिस उसे क्यों पकड़ना चाहती थी, जानने के लिए देखिए वीडियो.

Advertisement

Advertisement
Advertisement