The Lallantop
Logo

तारीख: बंगाल से आ रहा प्लेन जब पटना में क्रैश कर गया, 60 लोगों की मौत हुई थी

Patna Plan Crash: पटना के गर्दनीबाग इलाके में एक आम सुबह की शुरुआत हो रही थी. सोमवार का दिन था. लोग काम पर जाने की तैयारी कर रहे थे. अमरेंद्र मिश्रा उस समय अपने बाथरूम में थे. तभी एक तेज रौशनी उनके घर की छत पर ढह गई.

Advertisement

बिहार की राजधानी पटना. इंस्पेक्टर रामबिलास राम अपने घर की छत पर खड़े थे. नजर आसमान पर थी. इंतजार था एक प्लेन का. लम्बे समय बाद बेटी पल्लवी घर लौट रही थी. सुबह के साढ़े सात बजे रामबिलास को एक प्लेन जय प्रकाश नारायण एयरपोर्ट की तरफ आता दिखा. कुछ देर में बेटी घर में होगी- रामबिलास ये सोच ही रहे थे कि तभी उनकी आंखों की चमक, आग के एक धधकते गोले में तब्दील हो गई. पल्लवी इस प्लेन क्रैश (Patna Plan Crash) में मरने वाली अकेली नहीं थी. वीडियो देखें.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement