पूरी दुनिया महामारी के साए में थी. लाहौर (Lahore) से प्लेन उड़ा और कराची (Karachi) पहुंचा, लैंड हो चुका था. लेकिन फिर दोबारा उड़ा और जाकर टकरा गया, रिहायशी इलाके में. 99 लोग मारे गए. जब प्लेन क्रैश की वजह पता चली, सबसे अपना सिर पीट लिया. वीडियो देखें.
तारीख: पाकिस्तान में हुए प्लेन क्रैश की कहानी, 99 मौतों की वजह पता चली तो सबने सिर पीट लिया
इस प्लेन क्रैश को रोका जा सकता था. इसका कारण ये नहीं था कि पायलट ने गलती की थी. पायलट, को-पायलट की 10 गलतियों के बावजूद इस प्लेन को क्रैश होने से बचाया जा सकता था. लेकिन वे गलती पर गलती करते रहे. और इसी क्रम में उनकी 11वीं गलती जानलेवा साबित हुई.
Advertisement
Advertisement
Advertisement