The Lallantop
Logo

साहिब सिंह वर्मा: दिल्ली का वो मुख्यमंत्री जिसे प्याज की बढ़ती कीमतों की वजह से कुर्सी छोड़नी पड़ी

कहानी दिल्ली के दूसरे मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा की.

Advertisement
तारीख - 12 अक्टूबर 1998. पता  - 9 शामनाथ मार्ग. नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री का आवास. घर के बाहर गुस्साए किसानों की भीड़ है. वहीं किनारे एक डीटीसी बस खड़ी है. नारेबाजी के बीच घर से एक शख्स धोती कुर्ता पहने निकलता है. बस में बैठता है और शालीमार बाग की ओर चल पड़ता है. अपने घर की तरफ. ये दिल्ली का मुख्यमंत्री था. दिल्ली में 50 दिन बाद चुनाव थे. दिल्ली में प्याज महंगा था. और भाजपा के शीर्ष पुरुषों को लगा कि इस आदमी की रुखसती से सत्ता की रुखसती बच सकती है. दी लल्लनटॉप के स्पेशल सीरीज 'मुख्यमंत्री' के इस एपिसोड में देखिए कहानी साहिब सिंह वर्मा की.

Advertisement
Advertisement
Advertisement