The Lallantop
Logo

Masterclass: कौन है इजरायल का सबसे बड़ा दुश्मन? हमास, हिज़बुल्लाह या ईरान?

ईरान के इस्लामिक रिपब्लिक को सुन्नी अरब देशों ने दुश्मन मान लिया. इस कारण ईरान के अयातुल्लाह ने अमेरिका और बाकी दुश्मनों के प्रतिरोध के लिए पूरे क्षेत्र में हथियारबंद गुटों की मदद करना शुरू किया.

Advertisement

1979 में हुई ईरान की क्रांति के बाद के बाद हज़ारों साल से चली आ रहीं राजशाही ध्वस्त हुई और एक इस्लामिक देश अस्तित्व में आया. ईरान के इस इस्लामिक रिपब्लिक को सुन्नी अरब देशों ने दुश्मन मान लिया. इस कारण ईरान के अयातुल्लाह ने अमेरिका और बाकी दुश्मनों के प्रतिरोध के लिए पूरे क्षेत्र में हथियारबंद गुटों की मदद करना शुरू किया. इसी को The Axis Of Resistance कहा गया. तो दुनियादारी के इस मास्टरक्लास में जानते हैं कि ये एक्सिस ऑफ रेजिस्टेंस क्या है? कौन से गुट इसका हिस्सा हैं? हमास और उसके सरपरस्त याह्या सिनवार की क्या कहानी है? पूरी बात जानने के लिए देखें मास्टरक्लास का ये एपिसोड

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement