The Lallantop
Logo

मास्टरक्लास: इंडियन नेवी में स्कॉर्पीन सबमरीन शामिल होगी, फिर भी हम चीन-पाक से पीछे

समुद्री सुरक्षा के मामले में सुस्ती क्यों है?

INS वागशीर. स्कॉर्पीन क्लास की इस छठी पनडुब्बी को ट्रायल के लिए समुद्र में उतार दिया गया है. ट्रायल्स पूरे होते ही ये सबमरीन इंडियन नेवी को सौंप दी जाएगी. ऐसे में आज मास्टर क्लास में हम बात करेंगे भारत की पनडुब्बियों की. आखिर समुद्री सुरक्षा के मामले में सुस्ती क्यों है? जबकि हिंद महासागर में हमारा सबसे बड़ा दुश्मन चीन इस मामले में हमसे कहीं आगे निकल रहा है. देखें वीडियो…