The Lallantop
Logo

मास्टर क्लास: PM मोदी ने लॉन्च किया 6G विजन डॉक्यूमेंट, जानिए कब तक आ जाएगी तकनीक

6जी रिसर्च और डेवलपमेंट टेस्ट बेड लॉन्च कर दिया है.

Advertisement

अभी कल की बात है. हमारे साथी है अंशुल जी. उन्होंने अपना फोन अपडेट किया और मुझे भी ऐसा ही करने की सलाह दी. बोले- अपडेट कर लो. 5G का नेटवर्क आने लगेगा. 5G की सर्विस पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च हुई थी. अभी कई सारे इलाकों में ये नेटवर्क काम करने लगा है और कई सारे इलाकों तक पहुंचने में थोड़ा समय लगेगा. लेकिन इन सबके बीच खबर आ गई है 6जी की. हां, सही सुन रहे हैं आप. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मार्च को 6जी रिसर्च और डेवलपमेंट टेस्ट बेड लॉन्च कर दिया है. साथ ही 6जी विजन डॉक्यूमेंट भी पेश किया है. पिछले साल जब 5जी लॉन्च हुआ था तभी प्रधानमंत्री ने 6जी को लेकर तैयारी शुरू करने की बात कह दी थी. तो आज मास्टरक्लास में हम तकनीक की इसी अगली पीढ़ी यानी छठें जनरेशन के बारे में बात करेंगे. समझेंगे कि 6जी से क्या फायदे होंगे, कैसे काम करेगा ये, कितनी बदल जाएगी दुनिया और सबसे जरूरी सवाल कि अभी तो 5जी भी पूरी तरह से नहीं आया है. तो फिर ये 6जी आने में कितना समय लग सकता है?
 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement