आयशा यानी गायत्री देवी का जन्म आज ही के दिन यानी 23 मई 1919 को कूच बिहार राजघराने में हुआ था. उनकी मां इंदिरा राजे खुद बड़ौदा की राजकुमारी हुआ करती थीं. जब आयशा का जन्म हुआ, उन दिनों राइडर हैगर्ड की लिखी हुई किताब “शी: अ हिस्ट्री ऑफ़ एडवेंचर” बड़ी फ़ेमस हुआ करती थी. इसमें एक जादुई रानी का किरदार है. इसी किरदार के ऊपर इंदिरा राजे ने अपनी बेटी का नाम आयशा रखा था. देखें वीडियो.