साल 1764 ईस्वी में बक्सर के मैदान में ईस्ट इंडिया कम्पनी के हाथों हारने के बाद अवध की प्रतिष्ठा को काफी ठेस पहुंची. अंग्रेजों ने अवध को कंपनी राज्य में तो नहीं मिलाया, लेकिन राज्य के ऊपर भारी युद्ध-हर्जाना लगाया. नवाब इस हर्जाने को भरने में असमर्थ थे. ऐसे बुरे वक्त में नवाब की मदद को आगे आया एक हाथ. ये हाथ था बहु बेगम का. कहानी उन्हीं बहु बेगम की. क्या थी उनकी कहानी, जानने के लिए देखिए वीडियो.
तारीख़ : जब अवध के इतिहास में लड़े मां-बेटे
कहानी के मुख्य पात्र अवध के नवाब नहीं, बल्कि वहां की एक बेगम है. ये कहानी है बहु बेगम की. अवध की वो बेगम, जिसके अपने ही बेटे ने मां की सम्पति हथियाने के लिए अंग्रेज़ों से हाथ मिला लिया था. कौन थी बहु बेगम?
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement