The Lallantop
Logo

लल्लनटॉप अड्डा: टीनेजर्स, बिहार की राजनीति, स्टैंड अप कॉमेडी में गालियों के कल्चर पर प्रत्युष चौबे क्या बता गए?

लल्लनटॉप अड्डे में आए स्टैंडअप कॉमेडियन प्रत्यूष चौबे ने टीनएजर्स की इज्ज़त ना करने के पीछे की वजह बताई. साथ ही बिहार की राजनीति से जुड़े एक गंभीर सवाल का जवाब बड़े ही चुटीले अंदाज़ में दिया.

लल्लनटॉप अड्डे में आए स्टैंडअप कॉमेडियन प्रत्यूष चौबे ने टीनएजर्स की इज्ज़त ना करने के पीछे की वजह बताई. साथ ही बिहार की राजनीति से जुड़े एक गंभीर सवाल का जवाब बड़े ही चुटीले अंदाज़ में दिया. स्टैंडअप कॉमेडी में गालियों के कल्चर पर भी बातें की. पब्लिक डिमांड पर चलते-चलते अपनी सुरीली आवाज़ में गाने भी सुनाए. पूरा वीडियो देखिए, मौज आ जाएगी.