The Lallantop
Logo

कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड: जिस पर सेबी ने कस्टमर्स से बिनी पूछे 2000 करोड़ निकालने के आरोप में कार्रवाई की है

आसान भाषा में समझिए क्या है पूरा मामला, जिसे कार्वी स्कैंडल का नाम दिया जा रहा.

Advertisement
22 नवंबर 2019. इस तारीख को एक कंपनी का नाम अचानक से चर्चा में आ गया. कार्वी. पूरा नाम कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लिमिटेड(Karvy Stock Broking Limited). सेबी यानी सिक्यॉरिटी ऐंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ने कार्वी के कारोबार करने पर बैन लगा दिया. क्योंकि सेबी को खबर मिली थी कि कार्वी ने अपने क्लाइंट्स के शेयर्स को बिना उनकी अनुमति के दूसरी जगहों पर लगा दिया. सेबी का कहना है कि कार्वी ने 1096 करोड़ रुपए अपने रियल स्टेट बिजनेस में ट्रांसफर किए. ये पैसे कार्वी के नहीं बल्कि उनके क्लाइंट्स के थे. बाजार में ये भी अनुमान लगाए जा रहे हैं कि ये रकम 2000 करोड़ रुपए तक हो सकती है. इस खबर को सुनकर आपके मन में ढेर सारे सवाल आ रहे होंगे. कार्वी का कारोबार क्या है? कार्वी ने किया क्या है? और लोगों ने अपने पैसे कार्वी के पास रखे क्यों? पूरी कहानी समझने के लिए देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement
Advertisement