दूध महंगा हो गया. 14 दिसंबर से. 1 लीटर दूध 3 रुपये महंगा हो गया. 55 रुपये लीटर (दिल्ली में अमूल का रेट). दाम इस बरस दूसरी बार बढे़े हैं. ये कितना रेयर है. यूं समझें कि पांच बरस में दो बार दाम बढ़े थे और अब एक बरस में दो बार बढ़ गए. इसका असर क्या होगा. महंगाई तो बढ़ेगी ही मुद्रा स्फीति भी बढ़ेगी. यानी महंगाई की दर. सब्जियों के दाम तो सीजन आने पर घट जाएंगे, मगर दूध के नहीं.
मिल्क कैसे तय होते हैं, जिस कारण दूध महंगा हो गया है, आपका नुकसान पर किसानों का कितना फायदा?
दूध की कीमत इस साल दूसरी बार बढ़ी है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement