किताबवाला: कश्मीर में 80 के दशक के आतंक और कश्मीरी पंडितों के विस्थापन का असल ज़िम्मेदार कौन?
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर राहुल पंडिता से सौरभ द्विवेदी की बातचीत
Advertisement
किताबवाला. दी लल्लनटॉप का स्पेशल वीकली सीरीज. जिसमें हम बात करते हैं किताबों की, उस किताब को लिखने वाले से. आज के एपिसोड में हम बात कर रहे हैं पत्रकार और लेखक राहुल पंडिता से. उनकी किताब ''ऑवर मून हैज ब्लड क्लॉट्स'' के बारे में. ये किताब कश्मीर से कश्मीरी पंडितों के विस्थापन पर लिखी गई है. राहुल ने इस विस्थापन को काफी करीब से देखा है. इस एपिसोड में हम उनसे कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और उस दौरान घटे कई सारे घटनाक्रमों के बारे में बात कर रहे हैं. देखिए किताबवाला का ये स्पेशल एपिसोड.
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)










.webp)
.webp)




.webp)




