किताबवाला. दी लल्लनटॉप का स्पेशल सेगमेंट, जिसमें बातें होती हैं किताबों की. किताब लिखने वालों से. आज के एपिसोड में हम बात कर रहे हैं जयंती रंगनाथन से. उनकी किताब ‘कामुकता का उत्सव’ के बारे में. इस किताब में कई हस्तियों से जुड़ी चर्चित कहानी है. सोशल मीडिया पर इस किताब को लेकर बहस भी हो रही है. इस किताब का ये नाम रखने के पीछे की क्या वजह रही, किताब में किस-किस विषय पर फोकस किया गया है, कौन-कौन से लेखक ने इस किताब में अपना योगदान दिया है, सब जानने के लिए देखिए ये वीडियो.
Advertisement