महंगाई के आंकड़े निकालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है CPI. फुल फॉर्म देखें तो ये होता है, कंस्यूमर प्राइस इंडेक्स. हाल ही में CPI ke आंकड़े सामने आए. इसके मुताबिक जून 2024 में मंहगाई दर 5.08% थी. जो पिछले 4 महीनों में सबसे ज्यादा थी.
महंगाई के आंकड़ों के पीछे आखिर क्या झोल है?
अर्थशास्त्र का हिसाब किताब कहता है कि डेवलपमेंट के लिए थोड़ी बहुत मंहगाई जरूरी है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक अगर मंहगाई 2 से 6 फीसदी के बीच है तो ठीक है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
तो इस वीडियो में जानेंगे -
-क्या है CPI?
Advertisement
-इसकी गणना कैसे की जाती है?
-और सरकार की ही गणना में महंगाई के अलग अलग आंकड़े क्यों नज़र आते हैं?
साथ ही जानेंगे महंगाई के आंकड़े निकालने के दो और पैमाने, होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) और GDP डीफ्लेटर के बारे में.