125 करोड़ -ये वो रकम है जो भारतीय क्रिकेट टीम और सपोर्ट स्टाफ को जीतने पर मिलेगी. ये ऐलान किया है भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के सेक्रेटरी जय शाह ने. T20 वर्ल्ड कप जीतकर भारतीय टीम ने 140 करोड़ देशवासियों को जो खुशी दी है. उसके सामने ये रकम कुछ नहीं लेकिन फिर भी उत्सुकता लाजमी है. तो जानते हैं इस वीडियो में-
भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कमाई का पूरा गणित यहां समझिए
सन 1848 में मुंबई के कुछ पारसी लड़कों ने 'ओरियंटल क्रिकेट क्लब' की नींव रखी. दो साल बाद इस क्लब का नाम पड़ा - यंग जोरास्ट्रियन क्लब. इसे टाटा और वाडिया बिजनेस ग्रुप्स से फंड मिलता था.
Advertisement
Advertisement
- दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड BCCI आखिर कितना अमीर है?
- और ये पैसा आता कहां से है?
Advertisement