कभी इन्वेस्टमेंट जालसाजी, तो कभी बैंक डिटेल्स से जुड़े फ्रॉड, कभी lottery का लालच तो कभी डिजिटल अरेस्ट. अनगिनत किस्से, रोज़ अपडेट होते हथकंडे. RBI के अनुसार इन तरीकों से 2019 से 2022 के बीच देशभर में लोगों को 3 लाख 30 हज़ार करोड़ रूपये की चपत लगी. ये रकम इतनी है कि कोई वसंत कुंज में पहले तो एक कोठी खरीदे और फिर ज़मीन से लेकर छत तक पूरी कोठी को 500 रूपये की गड्डियों से भर दे. इस वीडियो में आज बात इन्ही फिनांशियल फ्रॉड के बारे में करेंगे. जानेंगे कि ये जो फ़्रॉडिये हैं, ये ऑनलाइन पैसे चोरी करने के लिए कौन-कौन से नए तरीकों का इस्तेमाल करते हैं? क्या है इनका मोडस ऑपरेंडी? और आप इन फ्रॉड्स से कैसे बच सकते हैं?
आसान भाषा में: Online Fraud या Scam से कैसे बचें?
RBI के अनुसार इन तरीकों से 2019 से 2022 के बीच देशभर में लोगों को 3 लाख 30 हज़ार करोड़ रूपये की चपत लगी.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement